हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में जल्द प्राचार्यों की कमी दूर होगी। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी जल्द नए प्राचार्यों का चयन करेगी। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कॉलेजों में 20 प्राचार्यों की तैनाती होगी। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के लिए इन दिनों प्राध्यापकों की सीआर ऑनलाइन भरी जा रही है।
प्रदेश में कुल 118 राजकीय महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। स्नातक स्तर के 82 महाविद्यालयों में से 63 में प्राचार्य तैनात हैं और 18 में प्राचार्यों के पद खाली हैं। वहीं स्नातकोत्तर स्तर के 36 कॉलेजों में से 30 में प्राचार्य तैनात हैं और छह कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं। डीपीसी के बाद यूजी स्तर के महाविद्यालयों में 15 और पीजी स्तर के महाविद्यालयों में पांच नए प्राचार्यों की तैनाती होगी। उपनिदेशक डा. एचएस नयाल ने बताया कि महाविद्यालयों में प्राचार्यों के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए जल्द डीपीसी होगी। विभागीय पदोन्नति के लिए प्राध्यापकों की सीआर भरी जा रही है। सीआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के काॅलेजों में प्राचार्यों की तैनाती होगी। कुल बीस पदों पर इस बार पदोन्नति प्रक्रिया होगी।

इन कॉलेजों में होगी नए प्राचार्यों की तैनाती
यूजी कॉलेज- राजकीय महाविद्यालय पतलोट, लमगड़ा, गरुड़ाबांज, घाट, उफ्रैखाल, खिर्सु, गरुड़, देवप्रयाग, देहरादून शहर, नैनबाग, भतरौजखान, कोटद्वार भाबर, तल्ला सल्ट, मजरा महादेव, त्यूनी, लास्तु बडियार, बहादुरपुर जट, नरेंद्र नगर।
पीजी कॉलेज- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे, कपकोट, थलीसैंण, नारायण नगर, नागनाथ पोखरी।
