ssp meeting शहर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर एसएसपी गंभीर, थाना प्रभारियों को दिये निर्देश

शहर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर एसएसपी गंभीर, थाना प्रभारियों को दिये निर्देश

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लंबित विवेचना के निस्तारण पर जोर दिया। सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए भी कहा। शहर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति और इसमें छोटे-छोटे बच्चों को लगाने को भी उन्होंने गंभीर बताते हुए थाना प्रभारियों को उनके माता-पिता से बात करने के लिए कहा।

कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में हुई बैठक में एसएसपी ने होली काे लेकर विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिए। कहा कि सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों, पार्कों, स्कूल कॉलेजों के आसपास लगातार सघन चेकिंग की जाए। वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए। गैर जमानती वारंट हासिल करने और कुर्की में तेजी लाई जाए। अपराधियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के लिए एक माह का अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने कितने एनबीडब्ल्यू तामील कराए, इसकी समीक्षा होगी। ऐसे में इसका डाटा सभी उपलब्ध कराएं। विवेचनाएं लंबित होने पर उन्होंने कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि वर्ष 2023 की लंबित सभी विवेचना का निस्तारण 10 दिन के भीतर कर लिया जाए। वर्ष 2024 में एक्सीडेंट, महिला अपराध, बलवा, एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत मुकदमों की विवेचना के लिए छह माह का समय दिया।

एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों का चेन तोड़ने के लिए थाना, चौकी पुलिस के अलावा एसओजी के साथ एएनटीएफ तेजी दिखाए। बोले, होली पर्व की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर भी सक्रिय होंगे। चौकी प्रभारी भी सतर्क हो जाए और उन्हें जेल भेजें। युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी थाना प्रभारी जागरूकता अभियान चलाएं। स्कूलों में कार्यक्रम करें।

26032025 शहर में बढ़ रही भिक्षावृत्ति पर एसएसपी गंभीर, थाना प्रभारियों को दिये निर्देश Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *