हल्द्वानी। दीपावली के पर्व पर जहां पूरा शहर रोशनी और खुशियों में डूबा हुआ था, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को सम्मान देने खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा शनिवार को अचानक शहर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे।
एसएसपी मीणा ने नैनीताल बैंक तिराहा, रोडवेज स्टेशन, हल्द्वानी बाजार, ताज चौराहा, फल मंडी, मुखानी, कुसुमखेड़ा, तिकोनिया समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, अच्छा कार्य करने पर उनकी पीठ थपथपाई और बातचीत कर त्योहार के दौरान ड्यूटी के अनुभव भी साझा किए।
अपने पुलिस प्रमुख को अचानक सामने पाकर जवानों के चेहरे खिल उठे और उनके मनोबल में भी इज़ाफा हुआ। एसएसपी मीणा ने कहा, “त्योहारों पर पुलिस का दायित्व और भी बढ़ जाता है। जनता की सुरक्षा में कोई कमी न हो, यही हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों को सतर्क रहकर कर्तव्य पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
—
