IMG 20251023 WA0007 दीपावली पर चला विशेष स्वच्छता अभियान: निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट

दीपावली पर चला विशेष स्वच्छता अभियान: निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 दीपावली पर चला विशेष स्वच्छता अभियान: निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट

नैनीताल/हल्द्वानी।जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल के सभी नगर निकायों में दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नगरों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषणमुक्त बनाना था।

 

अभियान के तहत नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सहित नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं के नगर निकाय क्षेत्रों में गहन सफाई कार्य किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे सभी स्थलों से कूड़ा-कचरा हटाया गया, जहां लंबे समय से अपशिष्ट जमा था, साथ ही सार्वजनिक मार्गों, बाजारों और प्रमुख स्थलों की विशेष सफाई की गई।

 

अभियान के दौरान विभिन्न नगर निकायों द्वारा कुल लगभग 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट एकत्र किया गया। प्रतिदिन औसतन 300 मेट्रिक टन से अधिक अपशिष्ट का निस्तारण किया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक रहा।

 

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों और सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने नगरों की स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत बनाएं।

 

 

1710202501 1 दीपावली पर चला विशेष स्वच्छता अभियान: निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *