IMG 20250406 WA0026 scaled मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की तैनाती को सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे मुखर

मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की तैनाती को सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे मुखर

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून हेल्थ
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की तैनाती को सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे मुखर हो गए हैं। उन्होंने प्राचार्य से भेंट कर व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।

प्राचार्य से भेंट, व्यवस्थाओं पर गहरी चिंता

संजय पाण्डे ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से प्रो. सी. पी. भैसोड़ा से औपचारिक भेंट कर, संस्थान में कार्डियोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन जैसे अत्यंत आवश्यक विशेषज्ञों की नियुक्ति न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया।

संजय ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों अब तक किसी विधायक या सांसद ने इन पदों की स्वीकृति के लिए विधानसभा या संसद में आवाज़ नहीं उठाई?

“क्या विकास सिर्फ भाषणों और नारों में होगा? क्या अस्पताल सिर्फ इमारतों तक सीमित रहेंगे? जो सरकारें मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन कर वोट मांगती हैं, क्या उन्हें अस्पताल में तड़पती ज़िंदगी दिखाई नहीं देती?”

संजय पाण्डे ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बेस चिकित्सालय में न तो सही मार्गदर्शन मिल पाता है और न ही समय पर सेवा। “जनसंपर्क अधिकारी का काम जनता से संवाद करना है, लेकिन जब कॉल ही रिसीव नहीं होता, तो आम जनता किससे पूछे।

प्राचार्य ने इस पर संज्ञान लेते हुए, संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने और सुधार की बात कही।

 

विशेषज्ञों की स्थिति (सरकारी आँकड़ों के अनुसार):

पत्रांक: 2024/स्वास्थ्य/मुख्यालय/3267, दिनांक 04.03.2024)

 

जिला कार्डियोलॉजिस्ट न्यूरोसर्जन

अल्मोड़ा स्वीकृत नहीं स्वीकृत नहीं

पिथौरागढ़ 1 (रिक्त) स्वीकृत नहीं

नैनीताल 1 (कार्यरत) 1 (रिक्त)

देहरादून 2 (कार्यरत) 2 (कार्यरत)

चंपावत, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, बागेश्वर स्वीकृति तक नहीं।

 

26032025 मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की तैनाती को सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे मुखर Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *