शिवराज

एनडीए परीक्षा में सैनिक स्कूल के छात्र शिवराज ने किया टॉप, सांसद अजय भटट ने फोन पर दी बधाई

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

मुनस्यारी निवासी शिवराज सिंह के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी स्कूल में हैं अध्यापक
भवाली। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने एनडीए परीक्षा में टॉप किया है। यूपीएससी ने 16 अप्रैल 2023 को एनडीए, एनए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। साक्षात्कार के बाद अब यूपीएससी ने परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनका चयन एनडीए के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स शाखा के 151 वें और एनए के 113वें कोर्स के लिए हुआ है।
इस परीक्षा में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल (नैनीताल उत्तराखंड) के वर्ष 2022 बैच के छात्र शिवराज सिंह पछाई ने टॉप किया है। मुनस्यारी निवासी शिवराज सिंह के पिता भगत सिंह पछाई सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। छात्र ने 2015 से 2022 तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की। शिवराज शुरू से ही प्रतिभाशाली, अनुशासित और संयमशील छात्र रहे हैं। वह विद्यालय के कप्तान रहने के साथ खेल में बेहतर खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे वक्ता भी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने छात्र की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। साथ ही कहा कि सैनिक स्कूल ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री ने शिवराज को फोन कर दी शुभकामनाएं
भवाली। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सैनिक स्कूल के छात्र शिवराज को एनडीए की परीक्षा में देश भर में टॉप करने पर शुभकामनायंे दी हैं। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिवराज को फोन कर उन्हें प्रतिष्ठित परीक्षा में देश भर में टॉप कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने पर शुभकामनायें दी कहा कि शिवराज जैसे छात्र भारत का भविष्य हैं। शिवराज ने न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि प्रदेश अपने विद्यालय सहित अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया है कहा कि वे छात्र से स्वयं पहुचकर मुलाकात करेंगे केंद्रीय मंत्री ने सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल को भी विद्यालय की इस उपलब्धि पर शुभकामनाये दी।

 

26032025 एनडीए परीक्षा में सैनिक स्कूल के छात्र शिवराज ने किया टॉप, सांसद अजय भटट ने फोन पर दी बधाई Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *