05 रुद्रपुर: सीएम ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को किया सम्मानित, साइकिल भी चलाई

रुद्रपुर: सीएम ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को किया सम्मानित, साइकिल भी चलाई

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर खेल ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेल में स्पोर्ट्स स्टेडियम वैलोड्रोम में साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया व शुभकामनाऐं दीं। मुख्यमंत्री धामी ने गुरूवार को मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत शिवालिक वेलोड्रम मे टैªक साईकिलिंग प्रतियोगिता को दर्शक दीर्घा से देखा। उन्होने वेलोड्रम पहंुचकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर टैªक पर साईकिलिंग भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुरूष वर्ग के टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सर्विसेज स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, रजत पदक विजेता पंजाब व कांस्य पदक विजेता राजस्थान को मेडल व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन किया व खिलाड़ियों के लिए किये गए व्यवस्थाओं के बारे में खिलाड़ियों से जानकारी ली जिस पर खिलाड़ियो ने सभी प्रकार की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का देहरादून से शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि खेल के शुभारम्भ होने के दिन से ही पूरे प्रदेश में एक उत्साह का माहौल है। उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताओं के संचालन हेतु लगभग 20 हजार लोगों द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश के लिए अत्यन्त गौरव का क्षण है। अभी तक लगभग 30 से अधिक मेडल उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल किया है।

03 scaled रुद्रपुर: सीएम ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को किया सम्मानित, साइकिल भी चलाई

Hosting sale

इसके बाद उन्होंने 46वीं वाहिनी पीएसी में पहुंचकर शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता का विधिवत फीता काटकर व पूजा अर्चना कर खेल शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होने शॉटगन से टैप शूटिंग भी की। इस दौरान उन्होने खिलाड़ियों से मिलकर अग्रिम शुभकामनाऐं दी।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, दर्जामंत्री अनिल कपूर डब्बू उत्तम दत्ता, नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिन्दल, जिला महामंत्री अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, निदेशक खेल प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, सीओ निहारिका तोमर, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, पूर्व महाचिव राष्ट्रीय ओलम्पिक ऐशोसिऐशन राजीव मेहता, अध्यक्ष राज्य ओलम्पिक ऐशोसिऐशन महेश नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन देवेश पाण्डे, साइकिलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी मौजूद थे।

04 scaled रुद्रपुर: सीएम ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को किया सम्मानित, साइकिल भी चलाई

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *