कम सैलानी पहुंचने के बाद भी रेट में हुई बढ़ोत्तरी से अधिक हुई कमाई
रामनगर। रामनगर का कार्बेट पार्क देश-दुनिया में खासा प्रसिद्ध है। यही वजह है यह आने वाले सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं सैलानियों के आने से स्थानीय कारोबारियों के अलावा कार्बेट पार्क प्रशासन को भी खासा मुनाफा हो रहा है। इस पर्यटन सीजन में बार्केट पार्क को 26 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले कम सैलानी ही पार्क में पहुंचे।
कार्बेट पार्क प्रशासन के अनुसार, पर्यटन सीजन में कॉर्बेट पार्क ने पिछली बार की तुलना में दो गुना से ज्यादा राजस्व बटोरा। इस पर्यटन सीजन में कॉर्बेट पार्क को 26,29,45, 794 रुपये का राजस्व मिला है। हालांकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में कम सैलानी पहुंचे लेकिन पार्क प्रशासन की ओर से इस बार सफारी दर तीन गुना तक बढ़ाई गई थी। इस वजह से राजस्व बढ़ा है।
कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि इस पर्यटन सीजन में कॉर्बेट पार्क ने पिछली बार की तुलना में दो गुना से ज्यादा राजस्व बटोरा। उन्होंने बताया 15 अक्तूबर 2023 से 14 जून 2024 तक पर्यटक अच्छी संख्या में जंगल सफारी के लिए आए। रात्रि विश्राम करने भारतीय 21,174, विदेशी 726 समेत कुल 21,900 पर्यटक आए। इसके अलावा दिन की सफारी में भारतीय 2,50,231, विदेशी 8323 समेत कुल 2,58,554 पर्यटक आए। रात्रि विश्राम व दिनी सफारी में कुल 2,80,454 पर्यटकों से 26,29,45,794 रुपये का राजस्व वसूला गया।
उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर 2022 से 14 जून 2023 तक रात्रि विश्राम में भारतीय 24,811, विदेशी 449 समेत कुल 25,260 पर्यटक आए। दिनी सफारी में भारतीय 3,10,893, विदेशी 6182 समेत कुल 3,17,075 पर्यटक आए थे। रात्रि विश्राम व दिनी सफारी में 3,42,335 पर्यटकों से 12,14,17,650 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस बार दो गुना से ज्यादा राजस्व कॉर्बेट पार्क को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी 30 जून तक गर्जिया, बिजरानी जोन चलेंगे जबकि ढेला एवं झिरना जोन साल भर चलेंगे।
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ढिकाला जोन पर्यटकों की पहली पसंद रहा। यहां रात्रि विश्राम और कैंटर सफारी के लिए पर्यटकों की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा देखने को मिली। ढिकाला जोन की बात करें तो यहां मार्च में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डाॅ. अंजली तेंदुलकर के साथ जंगल सफारी करने पहुंचे थे। सचिन को कॉर्बेट पार्क में सिर्फ एक दिन रात्रि विश्राम करना था लेकिन यहां की जैव विविधता से वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने दो रातें कॉर्बेट पार्क में गुजारकर बाघ सहित अन्य वन्यजीवों के दीदार किए। हाल ही में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) भी कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे थे।
पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क में देश-विदेश के काफी संख्या में पर्यटक आए। दिल्ली, एनसीआर से सबसे ज्यादा पर्यटक कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए आए। इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी पर्यटक जंगल सफारी करने पहुंचे।

