दस मई से शुरू कराया काम 60 फीसदी हो चुका है पूरा
रामनगर। गर्जिया मंदिर के टीले में आई दरार को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। दस मई से शुरू कराया गयासुरक्षात्मक कार्य 60 फीसदी पूरा हो गया है। इस माह के आखिर तक सुरक्षात्मक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
बता दें कि गर्जिया देवी मंदिर के टीले के सुरक्षात्मक कार्य के लिए फरवरी में शासन से 5 करोड़ 86 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिली थी। सिंचाई विभाग की निविदा के बाद 15 मार्च से सुरक्षात्मक कार्य शुरू किया गया था। इस बीच लोकसभा के चुनाव की आचार संहिता के चलते काम रोक दिया गया था। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद 10 मई से फिर से कार्य को शुरू किया गया।
मंदिर समिति व प्रशासन की संयुक्त बैठक में मंदिर को 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा होने तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। ऐसे में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल ने बताया कि मंदिर के टीले में शॉटक्रीट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही आरसीसी क्लेडिंग का कार्य किया जाएगा। उम्मीद है कि 30 जून तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

