sex racket हीरानगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत पांच गिरफ्तार

हीरानगर में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत पांच गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की, जिसमे दो पुरुष व तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने महिला सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि प्रगति मार्केट हीरानगर में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला ने अपनी टीम के साथ प्रगति मार्केट हीरानगर स्थित एक दो मंजिला आवासीय परिसर में छापेमारी की। यहां छापेमारी के दौरान टीम ने एक कमरे में दो पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह की सरगना सुमन राजपूत है, जो इस अवैध कारोबार का संचालन कर रही थी। जबकि मोहम्मद फिरास नामक युवक ग्राहकों को लाने और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल था। पुलिस का शक है गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है। फिलहाल सभी से पूछताछ कर उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में सुमन राजपूत, सीमा, गीता शर्मा, देव सिंह, मोहम्मद फिरास शामिल है। एसएसपी पीएन मीणा ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट, महिला कांस्टेबल गीता कोठारी, कांस्टेबल महेंद्र सिंह शामिल रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *