IMG 20250329 WA0016 1 आरोही बाल संसार को ईसीओएस (ECOS) की तरफ से स्कूल बस की अनमोल भेंट

आरोही बाल संसार को ईसीओएस (ECOS) की तरफ से स्कूल बस की अनमोल भेंट

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शिक्षा के क्षेत्र में आरोही, सतोली नैनीताल विगत 30 वर्षों से अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है. वर्तमान समय में भी पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूलों तक आने में बच्चों को अत्यंत दूरी तय करनी पड़ती है संस्था के प्रयास से आरोही बाल संसार को शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान के लिए पंख के रूप में ईसीओएस (ECOS) मोबिलिटी द्वारा स्कूल बस भेंट की गई.

 

संस्था के अधिशासी निदेशक डॉक्टर पंकज तिवारी व आरोही बाल संसार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा आरोही बाल संसार की तरफ से (ECOS) मोबिलिटी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में स्कूल को नए आयाम तक ले जाने का आश्वासन दिया गया।

 

स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया।

26032025 आरोही बाल संसार को ईसीओएस (ECOS) की तरफ से स्कूल बस की अनमोल भेंट Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *