IMG 20251010 WA0030 हल्द्वानी में दुग्ध संघ की एजीएम के दौरान दिखाया जाएगा पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम : बोरा

हल्द्वानी में दुग्ध संघ की एजीएम के दौरान दिखाया जाएगा पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम : बोरा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 हल्द्वानी में दुग्ध संघ की एजीएम के दौरान दिखाया जाएगा पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम : बोरा

 

हल्द्वानी। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा शनिवार 11 अक्टूबर को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल में आयोजित वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (एजीएम) के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों से भी सीधा संवाद करेंगे।

 

यह योजना 16 जुलाई, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के 100 सबसे कम प्रदर्शन करने वाले कृषि जिलों की तस्वीर बदलना है। योजना के पहले चरण में इसे 100 जिलों में लागू किया जाएगा, जिसमें नैनीताल जिला भी शामिल है।

 

प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित पूसा संस्थान में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री डीप सी फिशिंग नीति की शुरुआत के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य 2030-31 तक दलहन की खेती के क्षेत्रफल को 27.5 मिलियन हेक्टेयर से बढ़ाकर 31 मिलियन हेक्टेयर तक ले जाना है। इसके तहत केंद्र सरकार देश में उत्पादित दालों की खरीद भी करेगी।

 

क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

 

यह योजना देश में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और फसलों के विविधीकरण (Crop Diversification) को प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई है। यह कोई एकल योजना नहीं, बल्कि एक ‘महा-योजना’ है, जिसके तहत 11 मंत्रालयों की 36 केंद्रीय योजनाओं को एक साथ जोड़कर किसानों को एक ही मंच पर लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। योजना का वार्षिक बजट 24,000 करोड़ रुपये और अवधि छह वर्ष रखी गई है।

 

इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2025-26 में की गई थी, और अब यह 11 अक्टूबर से देशभर में लागू हो रही है।

 

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एजीएम स्थल पर दिखाया जाएगा ताकि क्षेत्र के किसान भी देश के कृषि क्षेत्र से जुड़ी इस महत्त्वपूर्ण पहल से जुड़ सकें।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *