IMG 20251025 WA0016 विधायक कैड़ा ने डीएम के समक्ष भीमताल क्षेत्र की समस्याएं उठाई 

विधायक कैड़ा ने डीएम के समक्ष भीमताल क्षेत्र की समस्याएं उठाई 

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 विधायक कैड़ा ने डीएम के समक्ष भीमताल क्षेत्र की समस्याएं उठाई 

नैनीताल। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शनिवार को जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। विधायक कैड़ा ने कहा कि क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाले कई आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हा और गैस कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को लकड़ी के चूल्हों पर भोजन पकाना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शीघ्र गैस चूल्हा और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की।

विधायक कैड़ा ने भीमताल में पार्किंग निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग के साथ ही अमृतपुर, डहरा, अमिया, भोर्षा, बानना, पसोली, रौशील, गुमाल गांव, पनिया मेहता, पनियाबौर, स्युड़ा, बडेत, हैड़ाखान, उढूवा और पस्तोला आदि खनन क्षेत्रों में खनन न्यास निधि से विकास कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत करने की भी मांग रखी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आपदा मद से धनराशि स्वीकृत करने, जंगलों से लगे गांवों में सौर लाइटें लगाने, तथा क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र की ये समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, जिनके समाधान से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

1710202501 1 विधायक कैड़ा ने डीएम के समक्ष भीमताल क्षेत्र की समस्याएं उठाई  Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *