
भीमताल। धारी ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज गुनियालेख में वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक कैड़ा ने इंटर कालेज के खेल मैदान के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनीं। ग्रामीणों द्वारा बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य समस्याओं को अवगत कराने पर विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।विधायक कैड़ा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या, जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, प्रकाश चंद्र नानू, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, भाजपा पदाधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
