8625d5aa 3020 4d16 823c 03ffa019d7a4 लालकुआं दुग्ध संघ के नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मरीजों को बांटा आंचल का दूध

लालकुआं दुग्ध संघ के नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मरीजों को बांटा आंचल का दूध

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

01babefa 28b6 4a50 b5a1 c343a4ac1118 लालकुआं दुग्ध संघ के नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मरीजों को बांटा आंचल का दूध

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (आँचल दुग्ध संघ), लालकुआं की ओर से तय किए गए कार्यक्रमों का शनिवार को आगाज हो गया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बेस अस्पताल पहुंचकर मरीजों को आंचल का गुणवत्ता युक्त दूध का निशुुल्क वितरण किया। दौरान उन्होंने मरीजों का हाल भी जाना और स्वस्थ रहने के लिए हमेशा आंचल के दुग्ध उत्पादों के सेवन की अपील की। बोरा ने बताया कि यह नज्ञै दिवसीय आयोजन दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि “रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है, जिससे राज्य की प्रगति, किसानों की भागीदारी और महिलाओं की सशक्त भूमिका को प्रदर्शित किया जा सके। इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, विपणन प्रभारी भाकुनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

f998c84c 8129 4163 b157 b90e6bd4fb6b लालकुआं दुग्ध संघ के नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मरीजों को बांटा आंचल का दूध

दुग्ध संघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा

1 नवम्बर शुभारंभ दिवस पर हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल व महिला चिकित्सालय में मरीजों को निःशुल्क आँचल दूध वितरित किया जाएगा। लालकुआं मुख्यालय में महिला दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी व स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।
2 नवम्बर महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठियाँ रामनगर व कालाढूंगी में आयोजित होंगी, जिनमें मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट और बंशीधर भगत होंगे।
3 नवम्बर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ने की पहल होगी।
4 नवम्बर दुहान कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादन व गुणवत्ता सुधार पर चर्चा की जाएगी।
5 नवम्बर पशु चिकित्सा शिविरों में जिलेभर में पशुओं का निःशुल्क उपचार व टीकाकरण किया जाएगा।
6 नवम्बर 25 किमी साइकिल रेस नैनीताल में आयोजित होगी, जिसमें विधायक सरिता आर्या मुख्य अतिथि होंगी।
7 नवम्बर उपभोक्ता जागरूकता दिवस पर विद्यालयों में रैलियाँ और निबंध प्रतियोगिताएँ होंगी।
8 नवम्बर “आँचल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या” लालकुआं मुख्यालय में आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी।
9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह आयोजन केवल उत्सव नहीं बल्कि किसानों, पशुपालकों और महिलाओं के योगदान को नमन है। आँचल परिवार राज्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *