हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के दौरान फुटबाल को लेकर स्थानीय स्तर पर बढ़े जुनून को देखते हुए बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब हल्द्वानी में कुमाऊं प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में 20 साल से ऊपर के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।
लीग के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया की लीग में सभी छह टीमों को फुटबाल से जुड़े खेल प्रेमी, उद्योगपति, समाजसेवियों के सहयोग से नीलामी में खरीदा जाएगा। प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का चयन ट्रायल से होगा। एक मार्च को सुबह 9 बजे से नैनीताल जिले की टीम का और दो मार्च को उत्तराखंड के सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल मिनी स्टेडियम में होगा। टीम का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के माध्यम से आठ मार्च को किया जाएगा।

इसके बाद 15 मार्च को अपराह्न तीन बजे जर्सी लांच कार्यक्रम होगा। 16 मार्च को ओपनिंग मैच से लीग का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे और फाइनल मैच रविवार 23 मार्च को होगा। चयनित खिलाड़ियों को क्लब की ओर से निशुल्क आवास, भोजन की व्यवस्था की जाएगी। प्रेस वार्ता में क्लब के अध्यक्ष आनंद देव, कोषाध्यक्ष त्रिभुवन नितवाल, उपसचिव कौशिक नेगी, उपाध्यक्ष मोहित नौटियाल, संरक्षक किशोर पाल और संजय रौतेला, कोच चंदन दानू, क्लब मैनेजर योगेश कुमार और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
