IMG 20240709 WA0309 नई टिहरी में 20 और 21 जुलाई को होगा किताब कौतिक, साहित्यकारों का लगेगा जमावड़ा

नई टिहरी में 20 और 21 जुलाई को होगा किताब कौतिक, साहित्यकारों का लगेगा जमावड़ा

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। क्रिएटिव उत्तराखंड की लोगों में पढ़ने लिखने की संस्कृति विकसित करने की मुहीम जारी है।

साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव ‘किताब कौतिक’ का दसवां चरण 20 व 21 जुलाई को नई टिहरी में होगा। इस दौरान आओ, दोस्ती करें किताबों से विचार के साथ देशभर के 60 प्रकाशकों की करीब 70 हजार पुस्तकें साहित्य प्रेमियों के अवलोकन और खरीद के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, पुस्तक लोकार्पण और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे।

Hosting sale

 

क्रिएटिव उत्तराखंड और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सभागार में होगा। इसमें देश के करीब साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स लगाए जाएंगे। दो दिन के कार्यक्रम में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वॉक, आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या व बहुभाषी कवि सम्मेलन आदि का आयोजन होगा। वहीं, साहित्यिक सत्र में इतिहास, शिक्षा, साहित्य पर चर्चा सहित अनेक सम-सामयिक विषयों पर विमर्श होगा। 15 से 19 जुलाई तक बाल प्रहरी के संपादक व साहित्यकार उदय किरौला द्वारा बच्चों के लिए रचनात्मक लेखन कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

 

कवि सम्मलेन के संयोजक शिक्षाविद् व साहित्यकार नीरज नैथानी ने बताया कि पहला किताब कौतिक दिसंबर 2022 को टनकपुर में आयोजित किया गया था। उसके बाद बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल, नानकमत्ता, हल्द्वानी, रानीखेत में इसका आयोजन किया गया। गढ़वाल मंडल में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *