cycber अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों के तहत जनपद में अपराध और साइबर ठगी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना तल्लीताल पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मौके से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक दस्तावेज, एटीएम कार्ड और क्यूआर कोड बरामद किए हैं।गिरोह के खातों में 3 करोड़ से अधिक का लेनदेन भी सामने आया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मोबाइल हैक करने वाला अंतरराज्यीय साइबर गिरोह को बेनकाब किया। एसएसपी ने बताया कि एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में बीते शनिवार को तल्लीताल थाना प्रभारी मनोज सिंह नयाल के नेतृत्व में भेडियापखाण मोड़ दोगांव के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात के दौरान संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस टीम ने वाहन संख्या एचआर 98 पी 1642 को रोका। वाहन में बैठे चार युवक पुलिस पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने जब तलाशी ली तो 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 क्यूआर कोड, 2 चेकबुक, 1 क्रेडिट कार्ड और 9 डेबिट कार्ड मिले। दस्तावेजों और क्यूआर कोड पर दर्ज खातों के विवरण संदिग्ध पाए जाने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना आपराधिक नेटवर्क खोलकर रख दिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को एपीके फाइल भेजते थे, जिसे इंस्टॉल करने के बाद वे पीडि़तों के मोबाइल का पूरा एक्सेस हासिल कर लेते थे। इसके बाद खातों में आने–जाने वाले लेनदेन की निगरानी, ओटीपी और बैंक अलर्ट की जानकारी और पीडि़तों के बैंक विवरण का दुरुपयोग
कर लाखों रुपये ठगते थे। ठगी की रकम वे अपने नेटवर्क में शामिल विभिन्न म्यूल अकाउंट्स जिन्हें गिरोह की भाषा में ‘होल्डर’ कहा जाता है, उसमे मंगवाते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बचे रह सकें। प्रारंभिक जांच में गिरोह के उपयोग किए गए विभिन्न बैंक खातों में कुल 3 करोड़ 37 लाख 22,881 रुपए का लेनदेन पाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम गुप्ता (29) पुत्र संजीव गोयल निवासी अलवर राजस्थान (ड्राइवर), पॉलिटेक्निक पास, पीयूष गोयल (23) पुत्र संजय गोयल निवासी जहांगीराबाद बुलंदशहर, इंटरमीडिएट पास, ऋषभ कुमार (25) पुत्र दीपक कुमार निवासी मोदीनगर गाजियाबाद, नर्सिंग कोर्स धारी और मोहित राठी (25) पुत्र स्व. श्रीराम राठी निवासी महावीरपुरा गुरुग्राम, ग्रेजुएट शामिल है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *