logo4 रामपुर रोड पर इंटरलॉक टाइलें लगना शुरू

रामपुर रोड पर इंटरलॉक टाइलें लगना शुरू

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लोनिवि ने नेशनल गेम्स के मद्देनजर शहर की सड़कों को चमकाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए रामपुर रोड पर फुटपाथ बनाने के साथ ही इंटरलाॅक टाइलें लगाई जा रही हैं। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि नरीमन चौराहे से सिंधी चौराहा और यहां से देवलचौड़ चौराहे तक सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है।

फुटपाथों पर इंटरलॉक टाइलें लगाने के साथ ही साइनेज बोर्ड लगाए जाने हैं। डिवाइडरों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। इस कार्य में 98 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। दरअसल नेशनल गेम्स में पहुंचने वाले खिलाड़ी पंतनगर एयरपोर्ट से रामपुर रोड होते हुए सिंधी चौराहे से नरीमन और वहां से स्टेडियम तक जाएंगे।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *