हल्द्वानी। हाल ही में हल्द्वानी नगर निगम में बतौर नगर आयुक्त का पदभार संभाल चुकीं ऋचा सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की पहल शुरू कर दी है। अब तक दुकानदार अपनी दुकान के आगे की सफाई करना जरूरी नहीं समझते थे और नगर निगम के सफाई कर्मियों के जिम्मे ही यह काम था। मगर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने उन्हें उनकी जिम्मेदारी और सफाई का पाठ पढ़ाया। उन्होंने चालान के खौफ के इतर दुकानदारों का सफाई का महत्व बताया और कहा कि दुकान के आगे की गंदगी दुकानदार को ही साफ करनी होगी। इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
बीते दिन नगर निगम की टीम ने तिकोनिया चौराहे पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों और ठेले वालों पर कार्रवाई की। लेकिन इस बार नगर निगम की टीम ने चालान नहीं किया बल्कि उन्हीं दुकानदारों से सफाई कराते हुए स्वच्छता का महत्व भी समझाया। रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह मय टीम के साथ तिकोनिया चौराहे पहुंची। इस दौरान सड़क किनारे दुकानदारों व ठेले वालों द्वारा अपने ही दुकान के आगे गंदगी का अंबार लगा रखा था। जिस पर नगर आयुक्त ने दुकानदारों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और खुद ही दुकानदारों से दुकान के आगे पड़ी गंदगी को साफ कराते हुए दुकानदारों को स्वच्छता के महत्व को समझाया और उन्हें अपनी दुकान के सामने की सफाई खुद करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि सड़क किनारे गंदगी फैलाने से न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित होती है, बल्कि यह नागरिकों की सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकता है। इसलिए सभी व्यापारी और दुकानदार अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और गंदगी को फैलाने से बचें। कहा कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा है, लेकिन नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वाले ठेलों और दुकानों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही देखी जाती है तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।