नैनीताल। कुमाऊं विविवि अपने परिसरों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शोध छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सर्वेश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वेश्रेष्ठ कर्मचारी और सर्वेश्रेष्ठ शोध छात्र के खिताब से सम्मानित करेगा। इसके साथ ही विवि अनाथ और जरूरमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा भी देगा।
वहीं विवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। कुलपति पूर्व में भी इस तरह के कई सकारात्मक कदम उठा चुके हैं जिसमें विवि के केंद्रीय पुस्तकालय का नाम पूर्व छात्र अमर शहीद मेजर राजेश अधिकारी के नाम पर रखा जाना और देश में पहली बार गोपनीय मुद्रण के लिए ओपन टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाना भी शामिल है।