IMG 20251224 WA0008 गुनियालेख में बहुद्देशीय शिविर से सैकड़ों ग्रामीणों को त्वरित लाभ

गुनियालेख में बहुद्देशीय शिविर से सैकड़ों ग्रामीणों को त्वरित लाभ

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान की दिखी प्रभावी झलक

धारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनहितकारी सोच को साकार करते हुए “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत विकासखंड धारी में बुधवार को बहुद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज, गुनियालेख में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने की।

IMG 20251224 WA0009 गुनियालेख में बहुद्देशीय शिविर से सैकड़ों ग्रामीणों को त्वरित लाभ

शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना, जनसमस्याओं की सुनवाई करना तथा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। शिविर में लगभग 500 ग्रामीणों ने सहभागिता कर विभिन्न विभागों की सेवाओं का सीधा लाभ उठाया।

ग्राम्य विकास विभाग के तहत 10 लाभार्थियों के बीपीएल कार्ड, 4 के जॉब कार्ड तथा 2 के SECC प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 27 लोगों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

बाल विकास विभाग के अंतर्गत मातृत्व वंदना योजना एवं नंदा गौरा योजना में 1 पंजीकरण किया गया। सहकारिता विभाग में 6 नए समिति सदस्य जोड़े गए, जबकि पेयजल विभाग ने 5 नए जल कनेक्शन उपलब्ध कराए।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 6 लोगों के NFSA कार्ड बनाए गए। ऊर्जा विभाग में लाइन सुधार के 3, नाम परिवर्तन के 3 तथा पोल स्थापना के 2 आवेदन प्राप्त हुए।

पशुपालन विभाग ने 5 पशुओं का टीकाकरण, 5 का कृत्रिम गर्भाधान, 5 का उपचार, 5 मामलों में बांझपन निवारण तथा 5 स्थानों पर दवा छिड़काव किया। श्रम विभाग के अंतर्गत 4 श्रमिकों का नवीनीकरण तथा 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि धामी सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के सीधे आमजन तक पहुंचे। बहुद्देशीय शिविर सरकार की संवेदनशील, जवाबदेह और जन-समर्पित कार्यशैली का सशक्त उदाहरण हैं।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, ग्राम प्रधान रेनू आर्या, कमला बोरा, लक्ष्मी दत्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा देवी व महिपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी महेश गंगवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कुल मिलाकर, यह बहुद्देशीय शिविर सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद, पारदर्शी प्रशासन और त्वरित समाधान की दिशा में एक सफल व सराहनीय पहल साबित हुआ, जिससे आमजन का सरकार पर विश्वास और मजबूत हुआ।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *