final logo पहली जनवरी से हल्द्वानी मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, मंडी प्रशासन पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप

पहली जनवरी से हल्द्वानी मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, मंडी प्रशासन पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप

उत्तराखण्ड कारोबार ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

 

हल्द्वानी। व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आलू फल आढ़ती व्यापारी एवं गल्ला मर्चेंट एसोसिएशन ने मंडी सचिव और मंडी प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। व्यापारियों ने पहली जनवरी से मंडी में अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है

प्रदर्शन के दौरान कृषि उत्पादन मंडी विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर मंडी विश्राम गृह में मौजूद थे। व्यापारियों ने उनसे वार्ता कर समस्याओं के समाधान की मांग की, लेकिन उनके द्वारा बातचीत से इनकार किए जाने पर व्यापारियों में रोष फैल गया।

आलू फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी के नेतृत्व में सोमवार को मंडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिसर में फुटकर व्यापारियों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने सड़क किनारे कृषि उत्पाद बेचने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

व्यापारियों ने मंडी हायर परचेज की दुकानों की लीज व गोदामों के किराए जमा कराने, नए सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं के समाधान, लाइसेंस नवीनीकरण की अवधि पांच वर्ष करने तथा व्यापारियों का बीमा कराए जाने की भी मांग उठाई।

प्रदर्शन में देवानंद सिंधी, राजेंद्र फर्वाण, महामंत्री दीपक पाठक, उपाध्यक्ष चीनू बिंद्रा, अखिल भंडारी, केशव पलड़िया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *