FB IMG 1739457300567 हल्द्वानी : सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

हल्द्वानी : सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर समापन कार्यक्रम हेतु अंतिम रूप से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

 

Hosting sale

मुख्यमंत्री ने समापन समारोह को भव्यता पूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न तैयारियां मंच निर्माण, साज सज्जा, बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर सभी तैयारियां की जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्टेडियम के ऑडिटोरियम में अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सभी सुविधा बेहतर हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत सभी प्रतियोगिताएं उत्तराखण्ड राज्य के भीतर ही सम्पन्न हुई, राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ा। इस हेतु सभी इंफ्रास्ट्रक्चर यहाँ तैयार किया गया। आने वाले समय में राज्य के युवाओं को इसका बेहतर लाभ प्राप्त होगा और यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले उत्तराखण्ड राज्य 25वें स्थान पर था, आज पदक जीतकर 7 वें स्थान पर है।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इस हेतु सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने फेंसिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने निशानेबाजी प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए उत्साहवर्धन किया।

 

इस अवसर पर खेल मंत्री  रेखा आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डा0 अनिल कपूर डब्बू, दिनेश आर्य, एशियन फेंसिंग फैडरेशन के महासचिव राजीव मेहता, सचिव खेल अमित सिन्हा, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डा. योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना निदेशक खेल प्रशान्त आर्या, ले. जनरल (सेनि) हरपाल सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *