FB IMG 1732978684225 हल्द्वानी : कार्यों की धीमी रफ़्तार पर सीएम धामी ने लगाई पेयजल और विद्युत विभाग अफसरों को फटकार 

हल्द्वानी : कार्यों की धीमी रफ़्तार पर सीएम धामी ने लगाई पेयजल और विद्युत विभाग अफसरों को फटकार 

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एफटीआई सभागार, हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग,ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी शहर के सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने पेयजल विभाग व विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हों,जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए।

 

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक बिल देने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को तत्काल इन क्षेत्रों में कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान व निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जंगली जानवरों विशेष रूप गुलदार के हमले से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की भी बात रखी गई,इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

26032025 हल्द्वानी : कार्यों की धीमी रफ़्तार पर सीएम धामी ने लगाई पेयजल और विद्युत विभाग अफसरों को फटकार  Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *