gst 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

देहरादून । राज्य कर विभाग ने 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया गया।

बैठक में शासन ने बकायेदारों और जीएसटी रिटर्न दाखिल न करने वाले व्यापारियों के संबंध में अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए। विभाग ने 4058 बकायेदारों को चिह्नित किया है। इन पर करीब 160 करोड़ से अधिक बकाया चल रहा है। बकाया वसूली अभियान के तहत शनिवार को 1.20 करोड़ की बकाया राशि जमा कराई गई।

765 व्यापारियों के पंजीयन निलंबित किए गए। इसी प्रकार, लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले कुल 515 व्यापारियों को चिन्हित करते हुए 55 व्यापारियों के पंजीयन निलंबन की कार्रवाई की गई। अन्य मामलों में भी कार्रवाई चल रही है। बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

26032025 765 व्यापारियों का जीएसटी पंजीकरण निलंबित Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *