हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के एसएनसीयू में नई अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू हो गई है। दो माह पहले आ चुकी मशीन शोपीस बनी थी। विभागीय स्टाफ को प्रशिक्षण देने के बाद इसका लाभ मासूम बच्चों को मिल पा रहा है।

एसएनसीयू में प्रतिदिन चार से पांच गंभीर केस पहुंचते हैं। अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से गंभीर बच्चों के इलाज के इलाज में दिक्कत आती थी। बालरोग विशेषज्ञ और विभागाध्यक्ष ऋतु रखोलिया का कहना है कि नई मशीन आने के बाद गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों की जांच शुरू हो गई है। अभी ज्यादा गंभीर रूप से बीमार बच्चों की ही जांच की जा रही है।
