IMG 20251216 WA0006 ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर जोर, आँचल दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर जोर, आँचल दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा ने की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

दुग्ध उत्पादन और सहकारिता पर मंथन, मुकेश बोरा की नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट

लालकुआँ। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष एवं प्रदेश के सबसे बड़े आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादकों और कृषकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया

भेंट के दौरान श्री मुकेश बोरा ने जानकारी से अवगत कराया कि दुग्ध व्यवसाय आजीविका एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, सहकारिता को मजबूत बनाने, पशुपालकों की आय बढ़ाने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता हुई है ।

मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ हजारों दुग्ध उत्पादक परिवारों की आजीविका का आधार है और केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों से दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ में उत्पादन पौने दो लाख से बढ़कर ढाई लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है। राज्य सरकार द्वारा 35 करोड़ रुपए एवं साइलेज भूषा अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिसका श्रेय ९मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को जाता है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दुग्ध उत्पादकों और कृषकों के योगदान की सराहना की और कहा कि सहकारी आंदोलन ग्रामीण विकास की रीढ़ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लगातार सशक्त किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुकेश बोरा ने नितिन नवीन को गोलू देवता और नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए आमंत्रित किया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *