IMG 20241007 WA0022 scaled नैनीताल में दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार से, कलश यात्रा और सांस्कृतिक झांकी से होगी शुरुआत

नैनीताल में दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार से, कलश यात्रा और सांस्कृतिक झांकी से होगी शुरुआत

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित 68वां दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा व सांस्कृतिक झांकी के साथ शुरू होगा। कमेटी ने महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को सेवा समिति हॉल में दुर्गा पूजा कमेटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर महोत्सव की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि यह महोत्सव आठ से 12 अक्टूबर तक धूमधाम से आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों इस बार स्टार नाइट भी आयोजित की जा रही है। जिसमें नौ अक्टूबर को लोक गायक राकेश खनवाल, 10 अक्टूबर को लोक गायिका माया उपाध्याय, 11 अक्टूबर को लोक गायक इंदर आर्य और लोक गायिका खुशी जोशी मुख्य आकर्षण होंगी। उपाध्यक्ष त्रिभुवन फत्र्याल ने बताया कि इस वर्ष पहली बार लाइव प्रसारण के माध्यम से शहर की जनता को घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन हो सकेंगे। मंगलवार की सुबह कलश यात्रा, षष्ठी पूजा, स्थापना, आमंत्रण, अधिवास होगा और शाम को संध्या आरती होगी।

बुधवार को महासप्तमी को सुबह पत्रिका लेइंग एवं सप्तमी पूजा, पुष्पांजलि, देवी भोग, सुन्दरकाण्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या आरती, अद्र्घरात्रि पूजा, गुरुवार को महाष्टमी पूजा, शुक्रवार को महा नवमी पूजा समापन, पुष्पांजलि, हवन यज्ञ, कन्या पूजन, भण्डारा (चाट पार्क में) सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती होगी। शनिवार विजयदशमी को महा दशमी पूजा समापन, दर्पण विसर्जन एवं नैना देवी मंदिर से डोला नगर भ्रमण व सायं को मूर्ति विसर्जन होगा। इस दौरान महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, दिनेश भट्ट, पीके शर्मा, चंदन कुमार दास, भास्कर बिष्ट, संरक्षक सुरेन्द्र चौधरी, डोली भट्टाचार्य, मनोज बिष्ट मौजूद रहे।

 

26032025 नैनीताल में दुर्गा पूजा महोत्सव मंगलवार से, कलश यात्रा और सांस्कृतिक झांकी से होगी शुरुआत Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *