हल्द्वानी। प्रदेश के सभी जिलो में अब डबल हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा। फिलहाल तक नैनीताल जिले को छोड़कर अन्य जिलों में बाइक सवारों के लिए डबल हेलमेट का प्रावधान नहीं है। केवल चालक हेलमेट पहने तो चालान नहीं होता है। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी दौरे पर आए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि अब यह नियम सख्ती से पूरे प्रदेश में लागू होगा।
डीजीपी बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों और प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने यह मुद्दा उठाया कि एक प्रदेश में वाहन चालकों के लिए अलग-अलग नियम क्यों हैं? देहरादून और हरिद्वार में बाइक पर केवल एक व्यक्ति को हेलमेट लगाना पड़ता है। नैनीताल में ऐसा करने पर चालान हो जाता है। डीजीपी ने कहा कि एक प्रदेश में दो नियम नहीं होंगे। यह नियम सभी की सुरक्षा के लिए है। देहरादून, हरिद्वार समेत पूरे प्रदेश में दोपहिया वाहनों पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जाएगा।
सड़क चौड़ीकरण : शिफ्ट होगा कालूसिद्व मन्दिर, प्रभावित व्यापारियों के लिए बनेंगे अस्थाई शेड
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि प्रदेश को अपराधियों की शरणस्थली बनने दिया जाएगा। अपराधियों से सख्ती से निपटते हुए मित्र पुलिस अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाएगी। यूपी के एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के भीमताल स्थित घर से करोड़ों की चोरी के मामले में डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में अब तक पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जनता के साथ दुर्व्यवहार संबंधी मामले बढ़ने उन्होंने कहा कि किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की शिकायत मिलने पर कानून अपना काम करेगा।
पुलिस फोर्स की कमी के मुदृदे पर डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में 24 हजार पुलिसकर्मी हैं। चार हजार रिक्त पद चल रहे हैं। खाली पदों को भरने के लिए तीन सप्ताह में प्रस्ताव बनाया जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद कई चरणों में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।