IMG 20250430 WA0003 दायित्वधारियों के साथ सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा

दायित्वधारियों के साथ सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

समाज कल्याण निदेशालय में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
हल्द्वानी। मंगलवार को मंत्रिपरिषद, उत्तराखण्ड शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद में नामित रामचन्द्र गौड, अध्यक्ष एवं हरक सिंह नेगी, नवीन वर्मा एवं शान्ति मेहरा, उपाध्यक्ष तथा समाज कल्याण योजनायें अनुश्रवण समिति में नामित रजनी रावत एवं देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा किये जाने हेतु निदेशालय समाज कल्याण, हल्द्वानी में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी आगंतुकों ने निदेशालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

 

कार्यशाला में समाज कल्याण निदेशक प्रकाश चन्द्र ने विभागीय योजनाओं के बारे में महानुभावों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। निदेशालय स्तर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, नशामुक्त भारत अभियान, दिव्यांगजनों के कल्याण से संबंधित योजनाओं, पेंशन, छात्रवृति योजना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं यथा राजकीय वृद्ध आश्रमों, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, आई टी आई. राजकीय छात्रावास, अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का विकास आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

समाज कल्याण योजनायें अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल द्वारा विभागीय योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन हेतु वृहत प्रचार-प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपाध्यक्ष रजनी रावत द्वारा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी ने सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं को ब्लाक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की गयी। उपाध्यक्ष शान्ति मेहरा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या समाज में फैले नशे की समस्या के समाधान हेतु निदेशालय / जनपदीय अधिकारियों को एक ठोस कार्ययोजना पर कार्य करने की अपेक्षा की गयी।
उपाध्यक्ष नवीन वर्मा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु योजनाओं को धरातल पर कियान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष रामचन्द्र गौड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु स्वयं सेवी संगठन और इस क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों से सलाह लेकर प्रभावी कार्ययोजना पर अमल करने की अपेक्षा की गयी।

कार्यशाला में प्रकाश चन्द्र, निदेशक, गीताराम नौटियाल, संयुक्त निदेशक, कमलेश भण्डारी, मुख्य वित्त नियन्त्रक, जगमोहन सिंह कफोला, बासुदेव आर्य, उप निदेशक, आनन्द सिंह जंगपांगी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, हेमलता पाण्डेय, नोडल अधिकारी आईटी सेल, गोरधन सिंह, उप महाप्रबन्धक, बहुउद्‌देशीय वित्त एवं विकास निगम, सृष्टि चन्द्रा, पूनम चमोली आदि उपस्थित रहे।

26032025 दायित्वधारियों के साथ सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *