कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने की सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात
भीमताल। विधानसभा के धारी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और आपदा से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने आज सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से प्राप्त सुझावों के आधार पर आवश्यक स्थलों पर सिंचाई टैंक, गूलों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए व्यापक स्थलीय सर्वे कर कलस्टर योजना तैयार करने की मांग की।
मनोज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों व किसानों ने उन्हें बताया कि धारी क्षेत्र में सिंचाई की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। कई ऐसे स्थान हैं, जहां सिंचाई टैंक और गूल निर्माण से खेती को स्थायी लाभ मिल सकता है। उन्होंने मांग की कि पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर एक समग्र कलस्टर योजना बनाई जाए, जिससे किसानों और काश्तकारों को सिंचाई विभाग की योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि विगत महीनों में आई आपदा के दौरान कई स्थानों पर किसानों के खेत बह गए और भारी भू-कटाव हुआ। बार-बार मांग के बावजूद अभी तक कई संवेदनशील स्थलों पर भू-कटाव से सुरक्षा के कार्य प्रारंभ नहीं हो पाए हैं, जिससे किसानों में भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है।
कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने स्पष्ट रूप से मांग की कि इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से बाढ़ एवं भू-कटाव सुरक्षा कार्य शुरू किए जाएं और किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए, ताकि किसानों की जमीन और आजीविका सुरक्षित रह सके।

