dog Dehradun: कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला; दुस्साहस...रोकने आए न्यायिक अधिकारी के पति से भी की मारपीट

Dehradun: कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला; दुस्साहस…रोकने आए न्यायिक अधिकारी के पति से भी की मारपीट

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून
खबर शेयर करें
1010202501 1 Dehradun: कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला; दुस्साहस...रोकने आए न्यायिक अधिकारी के पति से भी की मारपीट

देहरादून।  हरिद्वार बाइपास पर कुछ लोगों ने एक कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। रास्ते से कार लेकर गुजर रहे न्यायिक अधिकारी के पति ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की। कहा कि जैसे कुत्ते को मार डाला ऐसे ही उन्हें भी मार देंगे।

न्यायिक अधिकारी के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना को लेकर चंद्रबनी के रहने गगन कुमार ने शिकायत की है। उनकी पत्नी हरिद्वार जिले में न्यायिक अधिकारी हैं। वह पत्नी के साथ रिस्पना पुल से कारगी की ओर जा रहे थे।

रात करीब नौ बजे उन्होंने देखा कि अजबपुर के पास कुछ लोग एक कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। देखकर उनसे रहा नहीं गया और वह कार रोककर कुत्ते को बचाने चले गए। इतने में एक व्यक्ति ने उनका कॉलर पकड़कर पीछे धकेल दिया। इस बीच उनकी पत्नी ने उन्हें संभाला। ये लोग कुत्ते की गर्दन पकड़कर नाले की तरफ ले गए। वहां भी उन्होंने उसे बेरहमी से मारना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते कुत्ते ने दम तोड़ दिया। यह देखकर गगन कुमार बेहद आहत हुए और कुत्ते को मारने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस बुलाने को कहने लगे। उन्होंने आरोपियों से कुत्ते को मारने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गए। आरोपियों ने फिर से उनसे मारपीट शुरू कर दी। मौके पर बातचीत के बीच उन्हें दो लोगों विशाल और पंकज विश्वकर्मा का नाम भी पता चल गया।

थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गगन कुमार की शिकायत पर अजबपुर नया गांव के रहने वाले विशाल और पंकज विश्वकर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इन दोनों के अन्य साथियों के बारे में भी पता किया जा रहा है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *