हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
हल्द्वानी। हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन एचडीएमए की बैठक में चार सूत्रीय मांगों पर सहमति जताकर मांग पत्र सूचना महानिदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन की मजबूत पर भी जोर दिया गया।
मंगलवार को एचडीएमए की महत्वपूर्ण बैठक सरस मार्केट में आयोजित की गई। इसमें डिजिटल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने शिरकत की। इस दौरान एकमत से चार सूत्रीय मांग पत्र सूचना महानिदेशक को भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान डिजिटल मीडिया नियमावली को जल्द तैयार करने, समाचार वेबसाइटों के टेेंडर शीघ्र जारी करने, टेंडर प्रक्रिया में व्यूवरशिप पूर्व की भांति रखने और समाचार वेबसाइटों की टेंडर सूचीबद्घता की अवधि न्यूनतम तीन वर्ष रखने की मांग उठाई गई। साथ ही सूचीबद्घता से छूटने वाली वेबसाइटों के लिए प्रतिवर्ष टेंडर निकालने की मांग पर सहमति जताई गई। संगठन पदाधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही मांग पत्र सूचना महानिदेशक को भेजा जाएगा।

