cm dhami 1 सीएम धामी के निर्देश...अवैध मदरसों को मिलने वाली फंडिंग की होगी जांच, अब तक136 मदरसे हुए सील

सीएम धामी के निर्देश…अवैध मदरसों को मिलने वाली फंडिंग की होगी जांच, अब तक136 मदरसे हुए सील

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

देहरादून । उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब उनकी फंडिंग की गहन जांच करने जा रही है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। बीते एक माह से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को सहसपुर के एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण मामले में पूर्व में दिए नोटिस के बाद सील कर दिया। उक्त मदरसे ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक मंजिल का अवैध रूप से निर्माण कर लिया था। सवाल है कि इन मदरसों को संचालित करने और कर्मियों के वेतन के लिए पैसा कहां से आ रहा है? जांच के बाद यह साफ हो सकेगा कि देवभूमि में संचालित हो रहे इन मदरसों के लिए कहीं दूसरे देशों से फंडिंग तो नहीं हो रही है।

सीमा से सटे क्षेत्रों में खुल रहे अवैध मदरसे
पिछले कुछ समय में यूपी से सटे कस्बों जैसे जसपुर, बाजपुर, किच्छा, काशीपुर, रुद्रपुर, गदरपुर, पछवादून और हरिद्वार जिले में बिना पंजीकरण के कई मदरसे खुलने की सूचना मिली है। इन क्षेत्रों में अवैध रूप से मदरसों की बढ़ती संख्या सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है।
कितने अवैध मदरसे हुए सील

जिला                अवैध मदरसों की संख्या
ऊधमसिंह नगर            64
देहरादून                     44
हरिद्वार                       26
पौड़ी गढ़वाल               02

प्रदेश में अवैध मदरसों, मजार और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मदरसों का संचालन गंभीर विषय है। जिसकी जांच के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

26032025 सीएम धामी के निर्देश...अवैध मदरसों को मिलने वाली फंडिंग की होगी जांच, अब तक136 मदरसे हुए सील Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *