badrinath-kedarnath

सफाई की सफाई, कचरे से की आठ लाख की कमाई

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 सफाई की सफाई, कचरे से की आठ लाख की कमाई

देहरादून। नगर पंचायत बदरीनाथ ने धाम के कपाट बंद होने के बाद दो दिवसीय गहन स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पंचायत की ओर से विभिन्न स्थानों से डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया, जबकि पूरे यात्रा काल के दौरान अजैविक कचरे का निस्तारण कर आठ लाख की आय अर्जित की है।

 

बदरीनाथ नगर क्षेत्र के साथ ही मंदिर में सफाई की जिम्मेदारी निभाई गई। बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद नगर पंचायत की ओर से 50 पर्यावरण मित्रों की तैनाती कर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पंचायत की ओर से मंदिर परिसर के साथ ही ब्रह्म कपाल, आस्था पथ, तप्त कुंड, मुख्य बाजार के साथ माणा गांव में भी सफाई अभियान चलाया गया।

1710202501 1 सफाई की सफाई, कचरे से की आठ लाख की कमाई Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *