FB IMG 1761664019368 मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम में किया ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम में किया ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम में किया ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रसिद्ध तीर्थस्थल जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹76.78 करोड़ की लागत से निर्मित एवं स्वीकृत छह विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

 

मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम परिसर का पैदल भ्रमण एवं निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ जागेश्वर धाम मास्टर प्लान की विस्तृत समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।

 

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए धाम की बुनियादी अवसंरचना को सुदृढ़ करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित निगरानी और सड़कों की देखरेख सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि जागेश्वर धाम न केवल आध्यात्मिक केंद्र के रूप में, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से भी वैश्विक पहचान प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि धाम के समग्र विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

 

1710202501 1 मुख्यमंत्री धामी ने जागेश्वर धाम में किया ₹76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *