नई टिहरी। हरिद्वार से सेमंडीधार घनसाली जा रहे शिक्षकों की कार चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को कार चालक अतिथि शिक्षक सोनू कुमार निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार और सहायक अध्यापक विजय प्रकाश जगूड़ी निवासी गुमानीवाला कार से पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज सेमंडीधार ड्यूटी पर जा रहे थे। उनके साथ सोनू की पत्नी मोनिका भी थीं।
शाम पांच बजे चंबा-कोटीकॉलोनी मोटर मार्ग पर बागबाटा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस, एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी जब तक खाई में उतरे कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई थी।

