kumaon jansandesh

टक्कर के बाद आग का गोला बनीं बाइकें, दो लोग जिंदा जले, चार गंभीर

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

 कालाढूंगी (नैनीताल)। दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार दंपति और वहां से गुजर रहे दोपहिया वाहन सवार दो अन्य व्यक्ति झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर वन निगम कार्यालय के पास केटीएम और स्प्लेंडर बाइक में भीषण टक्कर हो गई। देखते ही देखते दोनों बाइकें आग का गोला बन गईं। इससे सड़क पर अफरा-तफरी बच गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही इस भयावह दुर्घटना में केटीएम बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों की मौके पर ही जलकर मृत्यु हो गई। स्प्लेंडर बाइक पर सवार नूर मोहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गोजाजाली हल्द्वानी और उनकी पत्नी शाहिदा (36) गंभीर रूप से झुलस गए।

वहीं, एक मोपेड से गुजर रहे जगदीश सैनी पुत्र राम सिंह सैनी और राजन सिंह बोरा पुत्र गुलाब सिंह, दोनों निवासी गुलजारपुर थाना कालाढूंगी भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। केटीएम सवार मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना कालाढूंगी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल सभी व्यक्तियों को तत्काल 112 वाहन से सरकारी अस्पताल कालाढूंगी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार पांडे, थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। साथ ही, फॉरेंसिक यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया है।

26032025 टक्कर के बाद आग का गोला बनीं बाइकें, दो लोग जिंदा जले, चार गंभीर Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *