भीमताल। आज भीमताल ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की बैठक विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने प्रभारी मनोज शर्मा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेसजनों ने कहा कि मनोज शर्मा जैसे ईमानदार व्यक्ति के प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं व युवाओं में खासा उत्साह है। साथ ही यह आश्वासन दिया कि ब्लॉक के प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत की जाएगी और 2027 के विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर कांग्रेस को जीत दिलाई जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए मनोज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व 2027 के चुनाव को लेकर गंभीर है और उत्तराखंड पर हाईकमान की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता, युवा और मातृशक्ति सभी परेशान हैं। सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की स्थिति बदहाल है, जबकि भ्रष्टाचार चरम पर है।
मनोज शर्मा ने कहा कि विधानसभा प्रभारी के रूप में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया गया है, जिसका परिणाम है कि भीमताल विधानसभा के लगभग सभी बूथों पर संगठन मजबूत हुआ है।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. केदार पलड़िया, जिला उपाध्यक्ष भुवन सिंह दरमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

