
हल्द्वानी। बड़ौदा आरसेटी हल्द्वानी, नैनीताल में संचालित 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “बैंक मित्र–मिशन वन जीपी वन बीसी सखी” का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में जनपद नैनीताल के कुल 18 सदस्यों ने प्रतिभाग कर बैंकिंग सेवाओं संबंधी विभिन्न तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची श्रीमती चंदा फर्त्याल, सहायक परियोजना निदेशक नैनीताल ने सभी प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ बैंकिंग सुविधाएँ सीमित हैं, वहां बीसी सखी PMJJBY, PMSBY, APY जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी और सेवाएं उपलब्ध कराकर ग्रामीण महिलाओं के आय सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित करने के लिए आरसेटी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को बेसिक बैंकिंग—खाता खोलना, जमा-निकासी, बैलेंस, AEPS / माइक्रो एटीएम संचालन, फिंगरप्रिंट, डिजिटल पेमेंट–यूपीआई, सुरक्षा नियम, PMJDY सहित सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रिकॉर्ड मेंटेनेंस, कैश मिलान, संचार कौशल और फील्ड प्रेक्टिस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण impart किया गया।
संस्थान के निदेशक श्री अतुल कुमार पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद भी संस्थान प्रशिक्षुओं से 2 वर्ष तक लगातार संपर्क बनाए रखकर उनके निजी व्यवसाय एवं आय सृजनकारी गतिविधियों के मार्गदर्शन में सहयोग करेगा। वहीं वित्तीय परामर्शदाता श्री सुरेश बिष्ट एवं मान सिंह गुसाईं, उपासक ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को ग्रामीण स्तर पर बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करते हुए स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

