ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को जिलाधिकारी नैनीताल को भेजा ज्ञापन
भीमताल। बल्यूटी गांव के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पेयजल योजना में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि योजना को लेकर ठेकेदार लापरवाह बना हुआ है और विभागीय अधिकारी भी उसका ही सहयोग कर रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजकर ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की कार्य प्रणाली की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
सवा साल में भर लिए जाएंगे उत्तराखंड पुलिस विभाग के रिक्त पद: डीजीपी
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा बल्युटी में सरकार जल मिशन योजना के तहत हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य करा रही है। जिसका टेन्डर प्रक्रिया के तहत मन्टु यादव नाम के व्यक्ति का बॉन्ड हुआ है। इस योजना में विभागीय अधिकारी (जे०ई०) की लापरवाही भी उजागर हो रही है। आरोप है कि जेई और ठेकेदार कार्य को लापरवाही से कर रहे हैं। जिससे ग्राम वासियों और सरकार दोनों को नुकसान हो रहा हैं। उनका कहना है कि ग्राम बल्युटी में सरकारी मानक के अनुरूप खुदाई नहीं हो रही हैं और न ही मानक के अनुरूप पाइप की खरीद हुई हैं जो टेन्डर प्रकिया के समय बॉन्ड भरा गया था। ठेकेदार पर कार्य में लापरवाही बरतने के साथ ही विभागीय अधिकारी (जेई) पर भी उसे पूर्ण सहयोग करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की गई है।
ज्ञापन में दीपक बल्यूटिया, विनोद तिवारी, पीयूष बल्यूटिया, रेनू बल्यूटिया, दीपा बल्यूटिया, मुकुल बल्यूटिया, दयानंद तिवारी, कैलाश तिवारी, प्रकाश चंद्र, दिवेश तिवारी, कैलाश बल्यूटिया, पवन तिवारी, संतोष बल्यूटिया, विपिन तिवारी