16HLD5 बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, माता-पिता भी सम्मानित

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, माता-पिता भी सम्मानित

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पेरिस ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी और अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन का शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भव्य स्वागत किया। साथ में लक्ष्य के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद लक्ष्य हल्द्वानी से अपने पैतृक निवास स्थान अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम आयोजित कर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने लक्ष्य का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आने वाले ओलंपिक में लक्ष्य सेन को गोल्ड मेडल मिलेगा। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते आज लक्ष ने यह मुकाम हासिल किया है। प्रदेश के ही नहीं पूरे देश के युवाओं को लाक्षि ने प्रेरित किया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा लक्ष्य ने पूरे देश का मान बढ़ाया है और हम सबको उन पर गर्व है। लक्ष्य ने सम्मान के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान चंद्रशेखर पंत, विपिन गुप्ता, हर्षवर्धन पांडे, नवनीत राणा, उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, कौशलेंद्र भट्ट, रूपेंद्र नागर, योगेश शर्मा, मनोज जायसवाल, पवन वर्मा, प्रदीप सब्बरवाल, शिव कपूर, इंद्र कुमार भुटियानी, केनेडी सचदेवा, चंद्रशेखर दानी, खेल प्रेमी हीरा बल्लभ बेलवाल, श्याम भट्ट, प्रेम बेलवाल आदि मौजूद रहे।

इधर, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलपिंक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने व पीएम मोदी से मिलने के बाद पहली बार गृह नगर अल्मोड़ा पहुंचने पर उनका गाजे-बाजे के साथ उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके कोच व पिता डीके सेन तथा माता निर्मला सेन भी मौजूद रही। स्वागत कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र सिंह पींचा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एकजीएम कमल छावड़ा, उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, जेएमएस फत्र्याल, सुरेश कर्नाटक, राम अवतार, हरीश अधिकारी, नंदन सिंह, कमल गुप्ता, नंदन बिष्ट, डा. अखिलेश, मुकेश सामंत, डीके जोशी, कुसुमलता, आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *