देहरादून। उत्तराखंड शासन ने नैनीताल में कार्यरत डेरी विकास विभाग के सहायक निदेशक निर्भय नारायण सिंह को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया।
विभागीय सचिव डाॅ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा कि निलंबन अवधि के दौरान उन्हें निदेशक डेरी विकास विभाग हल्द्वानी के कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
शासनादेश के मुताबिक, विभाग के सहायक निदेशक एवं तत्कालीन सामान्य प्रबंधक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं पर 30 लाख से अधिक की वित्तीय अनियमितता का आरोप है। मामले की जांच के बाद उन्हें निलंबित किया गया है।

