ritu khanduri उत्तराखंड: पहली बार पेपरलेस बजट सत्र के लिए विधानसभा तैयार

उत्तराखंड: पहली बार पेपरलेस बजट सत्र के लिए विधानसभा तैयार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

देहरादून। पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा तैयार है। आगामी बजट सत्र देहरादून में ही हो सकता है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहे हैं। उस काम को पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया है।

बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून विधानसभा में सभा मंडप का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि देहरादून व गैरसैंण विधानसभा में पेपरलेस सत्र कराने के लिए ई-नेवा के तहत कार्य किए जा रहे हैं। देहरादून विधानसभा पेपरलेस सत्र कराने के लिए तैयार है। वहीं, ग्रीष्मकालीन राजधानी में अभी काम चल रहे हैं। भराड़ीसैंण विधानसभा के सभा मंडप में काम के चलते फर्नीचर बाहर रखे गए। साउंड सिस्टम को बेहतर करने के लिए आईआईटी रुड़की काम कर रहा है।

Hosting sale

विस अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी में ही बजट सत्र होना है। यदि देहरादून में बजट सत्र आहूत होता है तो पहली बार पेपरलेस होगा। इससे विधानसभा सत्र में कागज का इस्तेमाल नहीं होगा। देहरादून विधानसभा भवन को पूरी तरह से ई-विधान प्रणाली से लैस किया गया है। इससे विधायकों और विधानसभा के कर्मचारियों को डिजिटल माध्यम से कार्यों में सहयोग मिलेगा। इससे कागज के उपयोग में कमी आएगी और काम की गति में भी सुधार होगा।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *