हल्द्वानी। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में शनिवार को अफसरों की संयुक्त टीम ने वेलेजली लॉज क्षेत्र में घर में संचालित आइस्क्रीम फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान कई गड़बड़ियां उजागर हुईं। निर्माण इकाई में एक्सपायर्ड केमिकल और मोम का उपयोग होता मिला। उत्पादों में अलग-अलग ब्रांड के स्टीकर चिपकाकर गलत ब्रांडिंग की जा रही थी और प्रतिबंधित रसायनों का भी उपयोग हो रहा था।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में शनिवार को एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह वेलेजली लॉज स्थित आइस्क्रीम फैक्टरी में पहुंचे। मौके पर गंदगी मिली। आइस्क्रीम बनाने की फैक्टरी आवासीय क्षेत्र के एक मकान के भूतल में अवैध रूप से संचालित हो रही थी। टीम को वहां गैस रिफिलिंग के उपकरण भी मिले। छापे में मिली गड़बड़ियों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने फैक्टरी में बन रहे उत्पादों के सैंपल जांच के लिए लिए। मौके पर घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यावसायिक उपयोग होने पर सिलिंडर भी जब्त किए। एडीएम राय ने अपर आयुक्त जीएसटी हेमा शुक्ला एवं जीएसटी अधिकारी को भी मौके पर बुलाकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के उल्लंघन की जांच भी शुरू कराई। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट आदि मौजूद रहीं।

