a7abea8f 4f1d 43bb 8cf8 61f536a21cb0 सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में एक्शन मोड में अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह

सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में एक्शन मोड में अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह

अल्मोड़ा ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में एक्शन मोड में अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह

कहा, हर शिकायत का समाधान तय समय में होगा, सतर्क रहें लापरवाह अधिकारी
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए हर अधिकारी इसकी गंभीरता को समझे और प्रत्येक शिकायतकर्ता को कॉल कर व्यक्तिगत रूप से समस्या की जानकारी ले। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता से समझें, क्योंकि जनता प्रशासन के पास बहुत उम्मीद के साथ आती है।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी अधिकारी को किसी कारणवश बैठक में उपस्थित होना संभव न हो तो पूर्व अनुमति लें और ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़ना सुनिश्चित करें । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल , राशन कार्ड , स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए, और आवश्यकता पड़ने पर स्थल निरीक्षण भी किया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ,मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्र तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

1710202501 1 सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में एक्शन मोड में अल्मोड़ा के डीएम अंशुल सिंह Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *