हल्की बर्फवारी और मौसम सुहावना होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ जनपद स्थित आदि कैलाश पर्वत की तीर्थ यात्रा की थी। इसके बाद आदि कैलाश जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। हल्की बर्फवारी और मौसम सुहावना होने के बाद यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के दूसरे चरण के लिए यात्रियों के पंजीकरण में इजाफा हुआ है।
आदि कैलाश यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। 53 लोग पंजीकरण कराने के बाद यात्रा कर चुके हैं। बता दें कि दूसरे चरण की यात्रा के शुरुआती दिनों में केएमवीएन के पास मात्र 56 आवेदन पहुंचे थे। बीते दिनों पीएम मोदी की आदि कैलाश में साधना के बाद लोगों में यात्रा के लिए उत्साह बढ़ा है। वर्तमान में 20 नए आवेदन मिलने के बाद यह संख्या 76 हो गई है।
केएमवीएन के महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने बताया कि मौसम में बदलाव आने और पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि केएमवीएन की ऑनलाइन वेबसाइट पर भी कई लोगों ने विजिट कर यात्रा के लिए पूछताछ की है। पंजीकरण के लिए रोजाना आवेदन मिल रहे हैं। बताया कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो यात्रा को 15 नवंबर तक बढ़ाया जाएगा।

