हल्द्वानी। शहर के भोटिया पड़ाव इलाके में जजी कार्यालय के समीप अपनी दुकान पर चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। आनन फानन लोग घायल को लेकर कृष्णा अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
वैलेजली लॉज के निकट का रहने वाला हनी प्रजापति (26) की जजी कार्यालय के निकट दुकान चलाकर वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है। रविवार शाम दुकान पर ही मैच देखते वक्त दोस्त विशाल सती भी वहां मौजूद था। पुलिस के अनुसार, मोहल्ले का ही एक युवक अचानक वहां आया और हनी से उलझ गया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और कुछ ही देर बाद उस युवक ने हनी को रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। तभी हमलावर अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया। घटना का पता चलते ही परिवार के लोग भी वहां आ गए और हनी को अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है।

