हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में आज आयोजित स्वर्गीय श्री महेंद्र पाल शतरंज प्रतियोगिता में एक अनूठा संयोग देखने को मिला, जब दो पीढ़ियों ने एक साथ शतरंज की बिसात पर अपनी बुद्धि और रणनीति का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी के जिला मनोरोग चिकित्सक डॉ. हिमांशु कांडपाल अपने पुत्र वेदांत कांडपाल के साथ तथा वरिष्ठ उपचार निरीक्षक कमलेश बचखेती अपने पुत्र निकुंज बचखेती के साथ प्रतिभाग करते नज़र आए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रतिभागियों के उत्साह और पारिवारिक सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल मानसिक कौशल को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और खेल भावना को भी सशक्त बनाती हैं।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और अपनी बुद्धिमत्ता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

